सूरत। शहर में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों के बीच रविवार को शहर के वेड रोड क्षेत्र में एक कारखानेदार ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर इलाके में सनसनी मच गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक कारखानेदार का नाम गोरेलाल बताया जा रहा है। 45 वर्षीय गोरेलाल वेड रोड क्षेत्र में कारखाना चलाता था। बताया जा रहा है कि रविवार को गोरेलाल ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल होने से कारखानेदार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।