मातर, बडौदा, भारत- १७ दिसंबर: KP ग्रुप ने आज बोत्सवाना सरकार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी जनरेशन, एनर्जी स्टोरेज और पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में सहयोग करने के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया। यह MoU KP ग्रुप के इंटरनेशनल विस्तार में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा और 2030 तक बोत्सवाना के नेट-ज़ीरो देश बनने के लक्ष्य में मदद करेगा। यह MoU बोत्सवाना के मिनरल्स और एनर्जी मंत्रालय और KP ग्रुप के बीच साइन किया गया। केपी ग्रुप और बोत्सवाना गणराज्य की सरकार के बीच हुआ MoU, भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के बोत्सवाना दौरे के बाद उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
KP ग्रुप में 43 कंपनियाँ शामिल हैं, जिनमें लिस्टेड कंपनियाँ KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, KP एनर्जी लिमिटेड और KP ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड शामिल हैं। यह एग्रीमेंट रिन्यूएबल एनर्जी और उससे जुड़े ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग, डेवलपमेंट और उन्हें लागू करने में सहयोग के लिए एक फ्रेमवर्क बनाता है, जिसका मकसद बोत्सवाना की एनर्जी सिक्योरिटी को मज़बूत करना और इसे इस इलाके में एक क्लीन एनर्जी एक्सपोर्टर के तौर पर स्थापित करना है।
MoU के तहत, KP ग्रुप और बोत्सवाना सरकार रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिसके लिए लगभग $4 बिलियन (लगभग ₹36,000 करोड़) के कैपिटल इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होगी। प्रपोज़्ड प्रोजेक्ट्स में यूटिलिटी-स्केल सोलर, विंड और हाइब्रिड पावर प्लांट्स शामिल हैं। ग्रिड स्टेबिलिटी और रिलायबिलिटी पक्का करने के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी डेवलप किए जाएंगे। ये प्रोजेक्ट्स बोत्सवाना की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को लगभग 5 गीगावाट तक बढ़ाने में मदद करेंगे।
एग्रीमेंट में हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइनों का अपग्रेड और बोत्सवाना में नई लाइनों का कंस्ट्रक्शन भी शामिल है। इसका मकसद साउथ अफ्रीका समेत पड़ोसी देशों के साथ पावर इंटरकनेक्शन को मज़बूत करना भी है, ताकि रीजनल पावर ट्रांसमिशन को इनेबल किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, इस सहयोग के तहत KP Group बोत्सवाना के स्टुडन्ट्स के लिए प्रति वर्ष 30 शिष्यवृत्ति प्रदान करेगा, ताकि यह स्टुडन्ट रिन्युएबल एनर्जी, इंजीनियरिंग, स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) और संबंधित क्षेत्रों में शिक्षा एवं कौशल विकास प्राप्त कर सकें। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय क्षमता का निर्माण करना, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना तथा बोत्सवाना के युवाओं को देश के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सशक्त बनाना है।
बोत्सवाना सरकार के मिनरल्स और एनर्जी मिनिस्टर, माननीय बोगोलो जॉय केनेवेंडो ने कहा, “यह MoU बोत्सवाना के सस्टेनेबल, सुरक्षित और डायवर्सिफाइड एनर्जी भविष्य की ओर एक अहम कदम है। KP ग्रुप जैसी अनुभवी इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके, बोत्सवाना का मकसद क्लीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में तेज़ी लाना, रीजनल बिजली कनेक्शन को मज़बूत करना और देश के लिए लंबे समय के आर्थिक और एनवायरनमेंटल फायदे हासिल करना है।”
KP ग्रुप के फाउंडर, चेयरमैन-MD और प्रमोटर डॉ. फारूक जी. पटेल ने एक बयान में कहा:, “यह MoU सस्टेनेबल रिन्यूएबल सॉल्यूशंस के ज़रिए एनर्जी ट्रांज़िशन में तेज़ी लाने के लिए KP ग्रुप और बोत्सवाना सरकार के जॉइंट कमिटमेंट को दिखाता है। बोत्सवाना में सोलर और विंड एनर्जी की बहुत ज़्यादा संभावना है और हमें इस मौके को पूरा करने के लिए सरकार के साथ पार्टनरशिप करने पर गर्व है। हमारा मकसद 2030 तक बोत्सवाना की नेट-ज़ीरो यात्रा में योगदान देना है, साथ ही बड़े इन्वेस्टमेंट और क्लीन एनर्जी के रीजनल एक्सपोर्ट के ज़रिए लंबे समय की आर्थिक वैल्यू भी बनाना है।”
एग्रीमेंट के हिस्से के तौर पर, KP ग्रुप टेक्निकल और बिज़नेस डेवलपमेंट एक्टिविटीज़ को लीड करेगा, जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी और स्टोरेज एसेट्स की फ़ीज़िबिलिटी, प्रोजेक्ट डिज़ाइन, फ़ाइनेंसिंग, कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग और लॉन्ग-टर्म ऑपरेशन और मेंटेनेंस शामिल हैं। दूसरी ओर, बोत्सवाना सरकार प्रोजेक्ट्स के लिए पॉलिसी और रेगुलेटरी सपोर्ट देगी, परमिट और अप्रूवल प्रोसेस को आसान बनाएगी, ज़मीन की उपलब्धता और ट्रांसमिशन प्लानिंग में मदद करेगी, और नेशनल यूटिलिटीज़ और रेगुलेटर्स के साथ कोऑर्डिनेशन पक्का करेगी।
यह एग्रीमेंट बोत्सवाना के अपने एनर्जी मिक्स को डायवर्सिफ़ाई करने और फ़ॉसिल फ़्यूल पर अपनी डिपेंडेंस कम करने के कमिटमेंट को दिखाता है। KP ग्रुप के लिए, यह कोलैबोरेशन भारत के बाहर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी प्रेज़ेंस बढ़ाने के लिए एक स्ट्रेटेजिक विस्तार कदम है।
यह ज्ञात हो कि , KP ग्रुप के पास आज तक भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 6 GW का पोर्टफ़ोलियो है और यह 2030 तक 10 GW के टारगेट के साथ आगे बढ़ रहा है। KP ग्रुप ने ग्रीन हाइड्रोजन-अमोनिया सेक्टर, बैटरी एनर्जी स्टोरेज, ऑफ़शोर और फ़्लोटिंग सोलर में भी कदम बढाए है। KP ग्रुप के पास मटर में 45 एकड़ में फैली एक स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट फैब्रिकेशन-गैल्वनाइजिंग फैसिलिटी है और उसने यहां एशिया की सबसे बड़ी गैल्वनाइजिंग केटल भी लगाई है।
पॉइंटर:
– KP ग्रुप पांच गीगावाट का रिन्यूएबल प्लांट लगाएगा
– बोत्सवाना में कुल 36,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा।
– प्रोजेक्ट इंस्टॉलेशन के दौरान छह से सात हजार नौकरियां जनरेट होंगी
– 1500 लोगों को 25 साल के लिए परमानेंट नौकरी मिलेगी
– KP Group बोत्सवाना के स्टुडन्ट्स के लिए प्रति वर्ष 30 शिष्यवृत्ति प्रदान करेगा, ताकि यह स्टुडन्ट रिन्युएबल एनर्जी, इंजीनियरिंग, स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) और संबंधित क्षेत्रों में शिक्षा एवं कौशल विकास प्राप्त कर सकें।
– 10 हजार से ज्यादा घरों को बिजली आपूर्ति हो इतना बडा प्लान्ट लगेगा
– प्रोजेक्ट के लिए 25,000 एकड़ जमीन की जरूरत होगी वह बोत्सवाना सरकार मुहैया कराएगी
– इस IPP प्रोजेक्ट के बाद KP ग्रुप की 7,000 करोड़ रुपये की टॉपलाइन बढ़ जाएगी और ज्यादातर पैसा भारत आएगा और बोत्सवाना को ट्रांसमिशन कॉस्ट मिलेगी
– KP ग्रुप का स्केल-अप वर्ल्ड लेवल पर होगा और साल 2030 तक, नेशनल-इंटरनेशनल मिलाकर 31,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की संभावना है