एल. पी. सवानी स्कूल पर आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों से भेदभाव का आरोप

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और अभिभावकों ने स्कूल में मचाया हंगामा

सूरत। राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के साथ मोटा वराछा स्थित एल पी सवाणी स्कूल में भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और अभिभावकों ने स्कूल पर इसे लेकर हंगामा मचाया।

आम आदमी पार्टी के सूरत शहर के संयुक्त सचिव जगदीश कुकड़िया ने बताया कि एल पी सवाणी स्कूल प्रबंधन आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार कर रहा है। एक्टिविटी फीस के नाम पर इन विद्यार्थियों के अभिभावकों से नौ हजार रुपए फीस मांगी जा रही है। यह फीस नहीं भरने पर विद्यार्थियों को होमवर्क की एप्लीकेशन नहीं दी जा रही। स्टूडेंट रिपोर्ट की डायरी भी नहीं दी गई है और स्टूडेंट पेपर देखेने के लिए नहीं दिए जाते और मार्क्स भी नहीं बताए जाते हैं। स्टूडेंट को आईकार्ड तक नहीं दिए गए है। ऐसे में शुक्रवार को आप नेता कुकडिया की अगुवाई में अभिभावकों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया।