नेत्रंग के कामलिया गांव में कुएं में फंसा तेंदुआ, वनकर्मियों ने किया बचाव
भरूच. तहसील के कामलिया गांव स्थित खेत के पास एक पाइपलाइन के गड्ढे में एक तेंदुए का शावक फंस गया। इसकी जानकारी गांव के सरपंच और स्थानीय लोगों ने नेत्रंग वन विभाग के आरएफओ एमएफ दिवान को दी। तात्कालिक रूप से आवश्यक उपकरणों के साथ वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। भारी मेहनत के बाद वनकर्मियों ने तेंदुए को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला, जिससे सबने राहत की सांस ली। घटना की सूचना तेजी से फैलने पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के वालिया-झगड़िया और नेत्रंग तहसील क्षेत्र वन्यजीवों के निवास स्थान के रूप में विकसित हो रहे हैं। पहले इस क्षेत्र में केवल जंगलों में वन्य जीव रहते थे, लेकिन अवैध लकड़ी कटाई और मानव बस्तियों के जंगलों के पास आने से अब वन्यजीवों की घटनाएं और आम हो गई हैं।