बगूमरा में प्रदूषण के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बारडोली : पलसाणा तहसील के बगूमरा गांव में फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और खेड़ब्रह्मा के वर्तमान विधायक डॉ. तुषार चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री को लिखित रूप में एक पत्र लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय नेता और अधिकारी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे होने के कारण कुछ समय पहले बगूमरा गांव के लोगों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और खेड़ब्रह्मा से विधायक डॉ. तुषार चौधरी से प्रदूषण फैलाने वाले एकमों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। डॉ. तुषार चौधरी ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और आज सोमवार को उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है।

ग्रामीणों ने बताया कि राघव फैशन मिल के मालिकों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद, उनकी मिल से धुआं निकलना बंद नहीं हुआ है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं, प्रदूषण के कारण खेती की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में डॉ. चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से इस मामले की जांच करवाकर ग्रामीणों को प्रदूषण से बचाने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

BardoliDr. Tushar ChowdharyFactoriesPalsana Tehsilpollution