GOAT इंडिया टूर का समापन करके लियोनेल मेसी भारत से विदा !

ई दिल्ली, 19 दिसंबर 2025 ! फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी ने भारत दौरे के अपने GOAT इंडिया टूर के अंतिम चरण के दौरान दिल्ली में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव और पैरालंपिक भाला फेंक (जैवलिन) स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल से मुलाकात की। अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी मेसी ने सुमित अंतिल से मुलाकात के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी पहनी।

सुमित अंतिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें वह मेसी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मेसी ने टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट जर्सी पहन रखी है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव को फुटबॉल स्टार मेसी के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

लियोनेल मेसी ने फुटबॉलरों रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज़ के साथ मिलकर अपने चार शहरों के GOAT इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता से की। इसके बाद वह हैदराबाद गए, फिर मुंबई पहुँचे और 15 दिसंबर को वे दिल्ली पहुँचे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में स्टार फुटबॉलरों लियोनेल मेसी, रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज़ को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की।

दिल्ली में मेसी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली से भी मुलाकात की।

जय शाह ने मेसी को भारतीय टीम की नंबर 10 वाली जर्सी भेंट की, जबकि लुइस सुआरेज़ को नंबर 9 और रोड्रिगो डी पॉल को नंबर 7 की जर्सी दी गई। सभी जर्सियां उनके नामों के साथ विशेष रूप से कस्टमाइज़ की गई थीं। जय शाह ने मेसी को आगामी टी20 विश्व कप में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया और उन्हें एक टिकट सौंपा, जो GOAT इंडिया टूर के अंतिम चरण का एक प्रमुख आकर्षण बन गया।

अपने दौरे का समापन करते हुए मेसी गुजरात के जामनगर पहुँचे, जहाँ उन्होंने अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव संरक्षण और पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का दौरा किया। मेसी मंगलवार को जामनगर से रवाना हो गए। वनतारा (वन्यजीव संरक्षण केंद्र) दौरे के बाद लियोनेल मेसी ने मंगलवार (16 दिसंबर 2025) को अपने GOAT इंडिया टूर का समापन करके भारत से विदा लिया।

DDCAGoat India TourICCJai ShahKuldeep YadavLeonel MessyNew DelhiSumit Antil