बारडोली. सूरत जिले की महुवा तहसील के मुडत गांव के पास बहने वाली नदी के पुल से कूदकर प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। युवक की सगाई हो जाने से दोनों को डर था की परिजन उनको अलग कर देंगे।
मूल रूप से नवसारी के घेलखड़ी गांव के रहने वाले और अब महुवा तहसील के घडोई गांव में मामा के घर रहने वाले गौरांग जगदीश नायका (22) वांस्कुई गांव में नाई की दुकान चलाता था। गौरांग की सगाई गत फरवरी में बारताड़ की एक लड़की से हुई थी। सगाई होने के बावजूद गौरांग का अपने दूर के रिश्तेदार की बेटी रोशनी बिपिन नायक (खरवण, महुवा, सूरत) के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था और दोनों एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रोशनी कछल के एक सरकारी कॉलेज में द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी। एक पखवाड़े पहले रोशनी और गौरांग के प्रेम संबंधों की जानकारी दोनों के परिजनों को हो गई। इस पर दोनों को समझाया गया और बताया कि गौरांग की सगाई हो चुकी है और दोनों को अलग हो जाना चाहिए, लेकिन दोनों को यह मंजूर नहीं था।
सोमवार को रोशनी कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन रोशनी कॉलेज जाने के बजाय गौरांग की मोटरसाइकिल पर बैठकर मुडत गांव के पास नदी के पुल पर चली गई। यहां मोटरसाइकिल छोड़कर दोनों नदी में कूद गए। पत्थर लगने से गौरांग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए बारडोली के
सरदार स्मारक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए।