
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर राज्य आने का न्योता दिया !
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “वंदे मेट्रो कोच बनाने का कारखाना हमारे राज्य में शुरू हो गया है और भोपाल में मेट्रो ट्रेन भी शुरू होने वाली है। एक किसान सम्मेलन भी होने जा रहा है और इस संदर्भ में मैंने प्रधानमंत्री को राज्य में आने का न्योता दिया है।
नयी दिल्ली, 18 अगस्त ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण भी दिया।
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “वंदे मेट्रो कोच बनाने का कारखाना हमारे राज्य में शुरू हो गया है और भोपाल में मेट्रो ट्रेन भी शुरू होने वाली है। एक किसान सम्मेलन भी होने जा रहा है और इस संदर्भ में मैंने प्रधानमंत्री को राज्य में आने का न्योता दिया है।
उन्होंने आगे ज़ोर देकर कहा कि प्रदेश में एक बड़ा औद्योगिकीकरण अभियान चल रहा है और राज्य के विकास के लिए लगभग 30 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गये हैं, यह समझौता लगभग 21 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। हमें इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।”
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री यादव ने ‘X ‘ (एक्स) पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री से अपनी भेंट की जानकारी देते हुए लिखा, “आज मैंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री के साथ हर मुलाकात नई ऊर्जा और प्रेरणा देती है।”
हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1200 फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल्स (FRVs) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि ये वाहन नयी एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा डायल-112 के लिए भोपाल से विभिन्न जिलों के लिए शुरू किए गये। मुख्यमंत्री यादव ने राज्य की राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम से इन वाहनों को लॉन्च किया। राज्य सरकार ने इन वाहनों के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है, जिससे यह पुनः स्पष्ट होता है कि नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है और मध्यप्रदेश पुलिस को डायल-112 की शुरुआत पर बधाई दी। उन्होंने इसे पुलिस की जवाबदेही और तत्परता बढ़ाने की एक नयी पहल बताया।