सूरत. गुजरात का लोकप्रिय त्यौहार मकर संक्रांति को अभी डेढ़ महीने का वक्त बाकी है, लेकिन अभी से आसमान में पतंग नजर आने लगे है तो पतंग के मांझे से होने वाले हादसे भी सुर्खियां बनने लगी है। इस बीच मंगलवार को सूरत में एक युवक का पतंग के मांझे से गला कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
न्यू सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सूरत जिले की मांगरोल तहसील के किम में हुआ। बताया जा रहा है कि युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर गुजर रहा था, तभी पतंग की डोर बीच में आ गई और युवक का गला कट गया। गंभीर हालत में उसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे न्यू सिविल अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि यहां युवक की मौत हो गई।