फोस्टा बोर्डरूम में मार्केट अध्यक्ष/मंत्रीश्री की आवश्यक मीटिंग

फोस्टा द्वारा मार्केट के अध्यक्ष/मंत्रीश्री की एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन दिनांक 30 अगस्त 2024, शुक्रवार को शाम 04.00pm बजे फोस्टा बोर्डरूम में किया गया है|
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि फोस्टा का संविधान बनकर तैयार है| संविधान में सभी छोटे-बड़े व्यापारी,एजेंट का विशेष ध्यान रखते हुए तथा संविधान में उनके विशेष अधिकार व व्यापारिक हित सुरक्षित,इन सब बातों का बहुत ध्यान रखा है और इसमें सभी चीजों का हमने समावेश करते हुए एक सर्वव्यापी संविधान तैयार किया है|
जिसके अंतर्गत फोस्टा द्वारा एक मेम्बरशिप ड्राइव चलाई जाएगी, उसी विषय में आवश्यक चर्चा विचारना हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया गया है|मीटिंग में निम्न मुद्दों पर आवश्यक बातचीत की जाएगी|
1. फोस्टा मेम्बरशिप के बारे में चर्चा|
2. फोस्टा अप्लिकेशन के बारे में चर्चा|
3. कपड़ा मार्केट विस्तार के सभी कपड़ा मार्केट में वाटर हार्वेस्टिंग के विषय में चर्चा|

दिनांक : 30 अगस्त 2024, शुक्रवार
समय : शाम 04.00pm बजे से
स्थल : फोस्टा बोर्डरूम, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-1

FOSTAFosta applicationKailash HakimsuratTextile Market