केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 13 फायर फाइटर्स ने 3 घंटे बाद आग पर पाया काबू
जिले के झघडिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाइट्रिक्स केमिकल कंपनी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई
भरुच. जिले के झघडिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाइट्रिक्स केमिकल कंपनी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कम्पनी के गोदाम में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और धुएं के गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगे। आग की सूचना मिलते ही फायर फाइटर्स घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कंपनी में आग लगते ही कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकलना शुरू कर दिया। घटना की गंभीरता देखते हुए प्रशासन ने झगडीया, अंकलेश्वर और भरुच से दमकल विभाग के 13 फायर फाइटर घटना स्थल भेजे। जिसके बाद करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर विभाग ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को घेर लिया और पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सेफ्टी एंड हेल्थ विभाग और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कंपनी के डिहाइड्रेशन प्लांट में आग लगी थी, जो मटेरियल स्टोर और पैकेजिंग डिपार्टमेंट में फैल गई।
आग की वजह से इथाइल अल्कोहल का भंडार भी जल गया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। सेफ्टी एंड हेल्थ विभाग के उपनिदेशक डीके वसावा ने बताया की प्राथमिक जांच से पता चला है कि आग पहले डिहाइड्रेशन प्लांट में लगी थी मगर इथाइल अल्कोहल की टंकी के सम्पर्क में आने से धड़ाका हुआ और आग बेकाबू हो गई। 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया है और अभी भी कूलिंग प्रक्रिया चालू है।