सूरत. शहर में सोमवार रात से आग हादसों का सिलसिला जारी हैं। मंगलवार दोपहर कारण डेढ़ बजे रिंग रोड कपड़ा बाजार क्षेत्र की शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गईं। आग हादसे में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई है। आग बैजमेंट में लगने से धुंआ अधिक फैल गया था, जिससे डर का माहौल हो गया था।
दमकल विभाग के मुताबिक मार्केट के बैजमेंट की दुकान लगने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय बैजमेंट में 50 से अधिक व्यक्ति मौजूद थे, वे किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के बाद दमकल के बीस वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। हालांकि धुंआ फैलने के कारण बचाव कार्य में परेशानियों का सामना कारण पड़ा।