स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में महापौर-आयुक्त ने प्राप्त किया नंबर एक का अवार्ड
जयपुर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने के हाथों पुरस्कार के रूप में डेढ़ करोड़ और प्रमाणपत्र दिया गया
सूरत. देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में नंबर एक का स्थान हासिल करने वाले सूरत शहर के महापौर और मनपा आयुक्त को शनिवार को जयपुर में आयोजित अवार्ड समारोह में पुरस्कार राशि और अवार्ड अर्पण किया गया। केन्द्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह सम्मान दिया।
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से शहर के स्वच्छ वायु वाले शहरों को लेकर स्वच्छ वायु सर्वेक्षण -2024 के तहत सर्वेक्षण किया गया था। गत सप्ताह इसके परिणाम घोषित किए गए। जिसमें 131 शहरों को पछाडते हुए सूरत शहर ने नंबर एक का स्थान हासिल किया। सूरत ने 200 में से 194 अंक प्राप्त कर यह सिद्धि अपने नाम की। शनिवार को राजस्थान के जयपुर में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सूरत से महापौर दक्षेश मावाणी और मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल उपस्थित रही। केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों उन्होंने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण -2024 का नंबर एक का अवार्ड, डेढ़ लाख रुपए की पुरस्कार राशि का चेक और प्रमाणपत्र स्वीकारा।