महापौर ने किया ध्वजारोह, वराछा बी जोन में हुआ गणतंत्र समारोह का आयोजन

देशभर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सूरत महानगर स्तर का कार्यक्रम वराछा बी जोन के अंतर्गत मोटा वराछा क्षेत्र में आयोजित किया हुआ

सूरत. देशभर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सूरत महानगर स्तर का कार्यक्रम वराछा बी जोन के अंतर्गत मोटा वराछा क्षेत्र में आयोजित किया हुआ। यहां महापौर दक्षेश मावानी ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।

रविवार को शहर का माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। स्कूल कॉलेजों से लेकर सोसायटी और अपार्टमेंट्स में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा कई सामाजिक संस्थाओं ने भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। सूरत मनपा की ओर से वराछा बी जोन में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मौजूद महापौर दक्षेश मावानी ने ध्वजारोहण किया और सभी ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर डिप्टी मेयर डॉ.नरेंद्र पाटिल, स्थाई समिति अध्यक्ष राजन पटेल, नेता सत्तापक्ष शशि त्रिपाठी, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल सहित मनपा अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।