सूरत. महानगरपालिका की ओर से कतारगाम जोन में 3.23 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित अर्बन हेल्थ सेंटर का शुक्रवार को महापौर के हाथों शिलान्यास किया गया। शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मनपा की ओर से लगातार शहर में हेल्थ सेंटर, अर्बन हेल्थ सेंटर और 50 बेड के अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। गत दिनों में कतारगाम जोन में टीपी स्कीम नं.49 के फाइनल प्लॉट 358 पर 3.23 करोड़ की लागत से अर्बन हेल्थ सेंटर बनाने की योजना को मंजूरी दी गई थी। शुक्रवार को महापौर दक्षेश मावाणी ने अर्बन हेल्थ सेंटर के निर्माण के लिए नींव रखी। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक विनु मोरडिया, नेता सत्तापक्ष शशी त्रिपाठी, पार्षद ज्योति पटेल, नरेन्द्र पांडव, ज्योतिका लाठिया, सुवर्णा जादव, जितेन्द्र सोलंकी, चिमन पटेल आदि उपस्थित थे।