एमडी ड्रग्स मामले के आरोपी भारत छोड़ने की फिराक में था, पुलिस ने नेपाल सीमा से पकड़ा
सूरत. तीन साल पहले एक किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए और पैरोल पर रिहा होकर फरार हुए सलमान उर्फ अमन जवेरी को क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने नेपाल सीमा पर बिहार के एक गांव से धर दबोचा। आरोपी भारत छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस उस तक पहुंच गई।
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2020 में सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रांदेर के आशियाना कॉम्प्लेक्स निवासी आरोपी सलमान उर्फ अमन जवेरी को एक किलो एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह विचाराधीन कैदी के तौर पर लाजपोर सेंट्रल जेल में बद था। हाल ही में कोर्ट ने उसका 9 मई से 18 मई तक का पैरोल मंजूर किया था। आरोपी को 19 मई दोपहर 12 बजे तक जेल में हाजिर होना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। उसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सलमान जवेरी भारत छोड़कर भागने की फिराक में है और वह फिलहाल नेपाल की सीमा पर बिहार के एक गांव में है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस की एक टीम बिहार रवाना की गई। यहां पहुंची टीम ने आरोपी सलमान को वह सीमा पार करता उससे पहले बिहार के किशनगंज जिले के हर्वाडंगा गांव से धर दबोचा।