दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा सहायता शिविर, 146 बच्चों को मिले जरूरी उपकरण

सूरत। दिव्यांग बच्चों को शिक्षा में समान अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को समग्र शिक्षा सूरत कॉर्पोरेशन और अलिम्को (उज्जैन) कंपनी के सहयोग से महा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नगर प्राथमिक शाला क्रमांक 335, श्रीजी नगर, गोडादरा में संपन्न हुआ।

शिविर में नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्रभाई कापड़िया, उपाध्यक्ष रंजनबेन गोस्वामी, समिति सदस्य, जिला आईईडी समन्वयक दीप्तिबेन, यूआरसी समन्वयक पुरुषोत्तम जगदाले, सीआरसी समन्वयक, विद्यालय के आचार्य, विशेष शिक्षक, स्पेशल एजुकेटर सहित लिंबायत जोन के 146 दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना, आत्मनिर्भर बनाना और उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान अलिम्को कंपनी के सहयोग से बच्चों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वॉकर, बैसाखी (क्रचिस) सहित अन्य उपयोगी सहायक उपकरण वितरित किए गए।

इन उपकरणों से दिव्यांग बच्चों को न केवल पढ़ाई में सुविधा मिलेगी, बल्कि दैनिक जीवन के कार्यों में भी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। शिविर के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी और संतोष का माहौल देखने को मिला।

पूरे कार्यक्रम का आयोजन यूआरसी-04 के समन्वयक पुरुषोत्तम जगदाले के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित ढंग से किया गया, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।