सूरत में शादी के कार्ड में अंगदान का संदेश
सूरत। सूरत शहर अब देश में अंगदान में भी मशहूर हो रहा है। अंगदान महादान, मैं जीवनदीप के साथ नौ जिंदगियां बचाऊंगा,इस प्रकार के संदेशे के साथ शहर में अंगदान जागरूकता के लिए एक अनूठी पहल उस समय की गई है जब कोई अंगदान जागरूकता के बारे में किसी बैनर, होर्डिंग, कोई दीवार या अपने फेसबुक वॉल नहीं लिखता है ।लेकिन शादी के बंधन से बंधने वाले एक जोड़े ने एक अनोखी पहल की है।जोड़े ने अपनी शादी की पत्रिका में अंगदान की जागृति का संदेशा लिखा है।जोड़े की इस अनोखी और अलग पहल से
चारों तरफ तारीफ हो रही है.
मूल रूप से अमरेली के सावरकुंडला के कोटदागाम के रहने वाले और वर्तमान में सरथाना जकातनाका के पास व्रज चौक में रहने वाली पृथ्वी बटुकभाई खरेलिया की शादी आगामी 27 नवंबर को प्रीतेश प्रवीणभाई को रूपापारा (निवासी पासोदरा) के साथ होने वाली है। इसके साथ ही अमरेली के धारी के मूल निवासी और भरूच में रहने वाले पार्थ जगदीश वडोदरिया का विवाह अमरेली के बागसरा निवासी अमीषा मुकेशभाई गोंडलिया के साथ 1-12-2023 निर्धारित की गई है।इन दोनो जोड़ों के परिवारों ने विवाह के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए शादी की पत्रिका में अंग दान जागरूकता संदेश लिखा है।युगल और उनके परिवार के लोगो का कहना है कि हमारे इस संकल्प से अगर पांच लोग भी प्रेरित होंगे और यह संकल्प लेंगे तो कई लोगो का जीवन बच जाए।यह जानकारी जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के विपुल तलावियां ने दी।