सूरत. समाज के युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए रविवार को नशामुक्ति अभियान-उमरवाड़ा ग्रुप और जमाते इस्लामी हिंद सूरत संस्था ने सलाबतपुरा पुलिस के सहयोग से उमरवाड़ा क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। रैली के जरिए उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की। शहर पुलिस जहां नो ड्रग्स इन सूरत सिटी अभियान चला रही है, वहीं विभिन्न संस्थाएं भी अब इस अभियान में जु़ड़ रही है। इसी के तहत रविवार शाम नशामुक्ति अभियान-उमरवाड़ा ग्रुप और जमाते इस्लामी हिंद-सूरत संस्था की ओर से नशा मुक्ति अभियान रैली का आयोजन किया गया था। सलाबतपुरा पुलिस के साथ मिलकर दोनों ही संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर्स और प्ले कार्ड के साथ रैली निकाली। रैली शाम चार बजे उमरवाडा कयुनिटी हॉल से शुरू हुई और नई टेनामेंट, बेठी कॉलोनी, सलीम नगर, जूना डिपो, 80 फीट रोड़, हलपति कॉलोनी, पद्मानगर, रेल राहत कॉलोनी, वाजा नगर से रिंगरोड डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा के पास संपन्न हुई। इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।