तापी नदी पर अब तक का सबसे ऊंचा ब्रिज होगा मेट्रो रेल ब्रिज
– अन्य ब्रिजों से सात मीटर अधिक होगी ऊंचाई
– फेज-2 के तहत 350 मीटर लंबाई के ब्रिज का कार्य शुरू
सूरत. तापी नदी पर अब तक का सबसे ऊंचे ब्रिज का कार्य शुरू हो चुका है। हालांकि यह ब्रिज आम वाहनों के लिए नहीं बल्कि, मेट्रो रेल के परिचालन के लिए होगा। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से शहर में जारी फेज-2 के निर्माणकार्य के दौरान चौपाटी से अडाजन के बीच बनने वाले इस मेट्रो रेल ब्रिज का निर्माणकार्य शुरू हो चुका है।
शहरवासियों को मेट्रो रेल की सुविधा मिल सके, इसलिए राज्य सरकार की ओर से सूरत में दो फेज में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट साकार किया जा रहा है। फेज 1 सरथाणा से ड्रीम सिटी रूट पर एलिवेटेड और अंडर ग्राउंड रूट का कार्य जहां जोरों पर चल रहा है। वहीं, फेज-2 भेंसाण से सारोली रूट पर भी तापी नदी पर मेट्रो रेल के लिए ब्रिज बनाने का कार्य भी अब शुरू हो चुका है। भेंसाण से सारोली रूट पर अधिकतर मार्ग एलिवेटेड है और बीच में तापी नदी आ रही है। ऐसे में तापी नदी पर अठवालाइंस चौपाटी से अडाजण को जोड़ते हुए 350 मीटर की लंबाई का ब्रिज बनाना प्रस्तावित था। अब इस रूट पर काम कर रही ठेकेदार कंपनी की ओर से ब्रिज का निर्माणकार्य शुरू कर दिया गया है। यह ब्रिज तापी नदी पर बने अब तक के सभी ब्रिजों से 7 मीटर अधिक ऊंचा होगा। क्योंकि एलिवेटेड रूट के साथ एलाइमेंट जरूरी होने से ब्रिज की अधिक ऊंचाई होगी। सबसे पहले पाइल फाउंडेशन का कार्य शुरू किया गया है, जिसके लिए अस्थाई जेटी बनाई जा रही है।