क्राइम रिपोर्टर। सूरत जहांगीरपुर में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर 4 साल की बच्ची का अंडरग्राउंड पानी की टंकी में गिरने से मौत होने की घटना सामने आई है। बच्ची नहीं मिलने पर परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी थी। 17 घंटे की जांच के बाद आखिर में बच्ची अंडर ग्राउंड पानी की टंकी में मृत हालत में मिली थी। इकलौती बेटी की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार मूल दाहोद के 22 वर्षीय काजू भाई कनुभाई वहनिया सूरत के जहांगीरपुरा में कंस्ट्रक्शन साइट पर परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी दो बेटा और एक बेटी उर्वशी थी। यह परिवार मजदूरी कर गुजारा चलता है। 1 साल पहले ही सूरत में काम की तलाश में आए थे। जहांगीरपुर में मंगलवार दोपहर को उर्वशी दो भाइयों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर खेल रही थी। इस दौरान 3:00 बजे के बाद उर्वशी गायब हो गई। परिवार ने खोजबीन किया पर नहीं मिली। इसके बाद शाम को पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। फिर बुधवार सुबह 10:00 बजे के करीब पुलिस की जांच में बच्ची कंस्ट्रक्शन साइट के अंडरग्राउंड पानी टंकी में मिली। बच्ची की लाश को पुलिस ने पानी से बाहर निकाल फिर बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल भेजो पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण सामने आएगा।