नर्मदा: जिले में डेडियापाडा के आम आदमी पार्टी के विधायक चेतर वसावा के खिलाफ राजपारडी और अंकलेश्वर जीआईडीसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके संबंध में पुलिस स्टेशन में हाजिर होने जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। विधायक चेतर वसावा ने आरोप लगाया कि पुलिस सरकारी एजेंट बनकर काम कर रही है।
विधायक चेतर वसावा मंगलवार को राजपारडी अंकलेश्वर पुलिस स्टेशन में हाजिर होने जा रहे थे, तभी पुलिस ने डेडियापाडा के नवागाम के पास उन्हें रोक लिया। विधायक ने मीडिया से कहा, ‘हमारी आवाज दबाने और दबाव में लाने के लिए भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस अधिकारियों ने खुद से शिकायतें दर्ज की हैं।’ विधायक वसावा ने आक्रोश जताते हुए बताया कि मेरे घर रात के समय पुलिस भेजकर भय का माहौल बनाया गया। पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय सरकारी एजेंट बनकर काम कर रही है। आज भाजपा पैसे, शक्ति, पुलिस, ईडी, सीबीआई और प्रशासनिक तंत्र का उपयोग कर राज्य चला रही है। सारे मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई मगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानून-व्यवस्था को संभाले रखने के लिए पुलिस ने विधायक को रोका था मगर उन्होंने पुलिस के खिलाफ भीड़ जमा कर ली और पुलिस कार्यवाही में अड़चन पैदा करनी चाही।