गुजरात में हैवी रैन के कारण सूरत से 70 से अधिक एसटी बस का परिचालन बंद

सूरत। गुजरात में बीते तीन दिनों से आसमान से आफत बरस रही है। जिससे राज्य के कई महानगरों के साथ कई जिले और तहसीलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। इसका असर ट्रेन के साथ साथ एसटी परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है। सूरत एसटी विभाग की ओर से 70 से 80 फेरों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।

एसटी विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुजरात में मध्य गुजरात के साथ ही मोरबी, कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है। यहां के कई स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर पानी भर जाने से सड़कें बंद हो गई है। जिसके चलते एसटी परिचालन भी बंद हो गया है। सूरत एसटी विभाग की ओर से 19 रूटों पर बस परिचालन रोक दिया गया है, जिससे 52 बसों के पहिए थम गए हैं। 70 से 80 फेरे स्थगित किए गए हैं, जिससे सौराष्ट्र के साथ ही मध्य गुजरात और दाहोद पंचमहाल की ओर जानेवाले यात्री फंस गए हैं और उन्हें परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। जब तक प्रशासन की ओर से हरी झंडी नहीं मिलती तब तक 19 रूटों पर बसों का परिचालन बंद रखा जायेगा ऐसी जानकारी सूरत एसटी विभाग की ओर से दी गई है।

70 ST busesheavy rainKachchhMorbiSaurashtrasuratSurat ST Department