कृष्णागिरी (तमिलनाडु), 9 नवम्बर 2025 ! तमिलनाडु के होसुर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ चिन्नट्टी गाँव की एक महिला पर अपने पाँच महीने के शिशु की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, महिला अपने समलैंगिक संबंध को लेकर बच्चे को बाधा मान रही थी। वारदात 2 नवंबर की है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी भारती की शादी सुरेश से हुई थी और उसने पाँच महीने पहले अपने तीसरे बेटे को जन्म दिया था। पुलिस जाँच में पता चला कि भारती का अपनी अविवाहित पड़ोसन सुमित्रा के साथ समलैंगिक संबंध था। पुलिस रिपोर्ट बताती है कि सुमित्रा ने भारती पर दबाव डालते हुए बच्चे से छुटकारा पाने के लिए उकसाया, ताकि दोनों बिना किसी अवरोध के साथ समय बिता सकें।
जाँच में यह सामने आया है कि 4 नवंबर को भारती ने कथित रूप से अपने शिशु का दम घोंटकर उसकी हत्या की और फिर यह दिखाने की कोशिश की कि बच्चे की मौत स्तनपान कराते समय प्राकृतिक कारणों से हुई है। इस पर भरोसा करते हुए परिवार ने शिशु को दफना दिया।
हालात तब बदले जब सुरेश को भारती और सुमित्रा के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट्स प्राप्त हुईं, जिनमें उसने बच्चे की हत्या स्वीकार की थी। इसके बाद सुरेश ने केलमंगलम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारती और सुमित्रा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को, डेनकनिकोट्टई तहसीलदार गंगा की उपस्थिति में एक मेडिकल टीम ने सबूत जुटाने के लिए शिशु के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की आगे जाँच कर रही है।