मोटिवेशनल स्पीकर पारस पांधी ने बताया जीवन जीने का सही तरीका

युवाशक्ति ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

सूरत. पिछले 17 वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा को संस्कार के रूप में संचालित करने के उद्देश्य से कार्यरत युवाशक्ति ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर पारस पांधी के एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पारस पांधी ने अपने वक्तव्य से लोगों को जीने की सच्ची कला सिखाई।

युवाशक्ति ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट के अनुसार, युवा शक्ति ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना 17 साल पहले जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से की गई थी। तब से दाताओं के सहयोग से सेवा यज्ञ निरंतर चल रहा है। समूह जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करता है, छात्रों को शिक्षा में मदद करता है, विधवा बहनों को सहायता प्रदान करता है और गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्यान्न किट वितरित करता है। साथ ही लोग जीवन के सही रास्ते पर आगे बढ़ें इसके लिए साल भर तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसके तहत युवाशक्ति ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट ने विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर एवम् वक्ता पारस पांधी के साथ एक सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में तीन हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। पारस पांधी ने अपने वक्तव्य और विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से एक अच्छा और सफल जीवन जीने की कला सिखाई।

Motivational speaker Paras PandhiParas PandhisuratYuvashakti Group Charitable Trust