सांसद मुकेश दलाल ने सूरत से प्रयागराज के लिए ट्रेन शुरू करने की मांग

सूरत। सूरत के सांसद मुकेश दलाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सूरत से प्रयागराज ट्रेन शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सूरत और दक्षिण गुजरात से हजारों श्रद्धालु 144 वर्षों के बाद त्रिवेणी संगम स्नान का लाभ लेने के लिए प्रतिदिन प्रयागराज महाकुंभ जाते हैं। भारी भीड़ के कारण प्रयागराज जाने के लिए उपलब्ध सभी सुविधाएं फिलहाल अपर्याप्त हैं, जिसके कारण हजारों श्रद्धालु प्रयागराज नहीं जा पाते हैं। अगर सूरत से प्रयागराज के लिए ट्रेन शुरू की जाती है तो दक्षिण गुजरात के एक करोड़ से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सकता है।
इसके अतिरिक्त सूरत रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण कार्य चल रहा है, जिसमें प्लेटफार्म नंबर चार से 22 ट्रेनें तथा प्लेटफार्म नंबर एक से 42 ट्रेनें रवाना होती हैं। प्लेटफार्म नंबर चार पर वर्तमान में चल रहे मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए प्लेटफार्म के एक तरफ एस्केलेटर चालू है, जबकि लिफ्ट जो बनकर तैयार है, लेकिन बंद है, उसे चालू किया जाए तथा प्लेटफार्म के दूसरी तरफ लिफ्ट व लेटर सुविधा बनाई जाए।
इसके अतिरिक्त 20959 और 20960 वलसाड वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गांधीनगर आने-जाने वालों के लिए बहुत उपयोगी और लोकप्रिय ट्रेनें हैं। लेकिन इसमें 1 एसी कोच कम हैं, इसलिए पहले 1एसी कोचों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की।
सांसद ने कोरोना के बाद मुंबई अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22953-22954 और वलसाड वडोदरा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12929-12930 से प्रथम श्रेणी के डिब्बे हटा दिए गए हैं। इन ट्रेनों का उपयोग ज्यादातर सूरत के उद्योगपति और सरकारी कर्मचारी करते रहे हैं, इसलिए इन दोनों ट्रेनों में फिर से प्रथम श्रेणी के कोच लगाने की मांग की है।
रेल मंत्री ने सूरत-प्रयागराज ट्रेन की फिजिबिलीटी की जांच करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सूरत प्लेटफार्म संख्या 4 की मरम्मत कार्य में तेजी लाने तथा दोनों ट्रेनों में प्रथम श्रेणी कोच लगाने पर भी विचार करने के निर्देश दिए।

Member of Parliament Mukesh DalalPrayagrajsuratUnion Minister Ashwini Vaishnav