सूरत. सूरत महानगरपालिका के वर्ष 2025-26 के वित्तीय बजट को आचार संहिता का ग्रहण लग गया है। जनवरी के अंत में पेश होने वाले बजट को अब स्थगित कर मार्च महीने में पेश करने का निर्णय किया गया है। 21 फरवरी तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।
सूरत महानगरपालिका में हर साल जनवरी के अंत में बजट पेश किया जाता है। दीपावली के बाद से ही मनपा में अधिकारी बजट बनाने में जुट जाते हैं। इस वर्ष भी बीते तीन महीने से मनपा आयुक्त समेत अधिकारी बजट तैयार करने में जुट हुए थे और जनवरी के अंत में मनपा आयुक्त द्वारा बजट पेश किया जाना था। इससे पहले 16 जनवरी को राज्य चुनाव आयोग की ओर से राज्य की 66 नगरपालिकाओं के साथ रिक्त पड़ी सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई और राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। सूरत मनपा के वार्ड संख्या 18 में भी एक रिक्त सीट पर चुनाव होना है। चुनाव आचार संहिता के कारण मनपा बजट पेश करने को लेकर असमंजस की स्थिति हो गई थी। क्योंकि अचार संहिता के कारण तीन जोन में नए विकास कार्यों को मंजूरी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में बजट पेश करना उचित नहीं था। ऐसे में अब मनपा प्रशासन ने जनवरी के अंत में पेश होने वाले बजट को मार्च तक स्थगित कर दिया है। यानी अब मार्च महीने में मनपा आयुक्त द्वारा बजट पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि वार्ड संख्या 18 में भाजपा पार्षद गेमर देसाई के मृत्यु के बाद से एक सीट रिक्त है। अब इस सीट पर 16 फरवरी को उपचुनाव होना है। आचार संहिता के कारण वराछा – ए जोन, लिंबायत और उधना जोन में किसी भी नए प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं दी जा सकेगी।
– गत वर्ष हुई थी भाजपा पार्षद की मृत्यु
वर्ष 2020 में हुए सूरत मनपा के चुनाव में वार्ड संख्या 18 ( परवत – गोडादरा – लिंबायत) में भाजपा की पूरी पैनल की जीत हुई थी। गत वर्ष भाजपा पार्षद गेमर देसाई की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद से यह सीट रिक्त है। अब 16 फरवरी को इस सीट पर मतदान होगा और उसके बाद 18 फरवरी को मतगणना होगी। 21 फरवरी तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।