मनपा ने चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने किए खास इंतजाम

हिरणों को ठंड से बचाने के लिए उनके रहने की जगह के पास अलाव जलाए गए हैं। साथ ही, उन्हें पत्तियों के ढेर लगाकर दिया गया है ताकि वे उन पर बैठकर ठंड से बच सकें।शेर, बाघ और भालू जैसे बड़े जानवरों के पिंजरों में हीटर लगाए गए हैं ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। पक्षियों के पिंजरों में बल्ब लगाकर उन्हें गर्म रखा जा रहा है।ठंड के मौसम में जानवरों का भोजन भी कम हो जाता है, खासकर मांसाहारी जानवरों का। चिड़ियाघर प्रशासन ने इस बात का भी ध्यान रखा है और जानवरों को पर्याप्त भोजन दिया जा रहा है।
चिड़ियाघर के कर्मचारी दिन-रात जानवरों की देखभाल में जुटे हुए हैं। वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी जानवरों को ठंड से बचाया जाए और उन्हें पर्याप्त भोजन और पानी मिले।
सूरत महानगर पालिका संचालित सरथाणा चिड़ियाघर का यह प्रयास जानवरों के प्रति संवेदनशीलता का एक उदाहरण है। चिड़ियाघर प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि जानवरों को इस कड़ाके की ठंड में कोई परेशानी न हो।

cages of birdsColdSurat Municipal CorporationZoo