शिवशक्ति मार्केट आग हादसे के बाद जागी मनपा : मार्केटों में मार्जिन और एंट्री – एग्जिट की जगह खुली करने का प्रशासन को आदेश

सूरत. रिंगरोड कपड़ा बाजार के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग और आग पर काबू पाने में आई अड़चनों के बाद अब मनपा प्रशासन की नींद टूटी है। स्थाई समिति अध्यक्ष ने अब कपड़ा बाजार क्षेत्र की सभी मार्केटों में जांच कर वहां पर मार्जिन और एंट्री एग्जिट की जगहों को खुली करने का प्रशासन को आदेश दिया है।

शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने के बाद यहां दमकल का बड़ा काफिला तो मौके पर पहुंच गया था, लेकिन मार्जिन की जगह में अवैध निर्माण के साथ ही एंट्री एग्जिट को भी निर्माण कर ब्लॉक कर दिया गया था, जिससे दमकल वाहनों को मार्केट में घुसने तक की जगह नहीं थी। जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़कर मार्ग खुले करने पड़े थे और उसके बाद बचाव कार्य शुरू हो पाया था। इस दौरान आग ने समूचे मार्केट को लपेट में ले लिया था और आग पर काबू पाने में 48 घंटे लग गए थे। जिस तरह से शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट के हाल थे उसी तरह कपड़ा बाजार की अन्य कई मार्केटों के भी हाल है। कुछ ऐसी मार्केट हैं जहां पर दमकल के वाहन पहुंच ही नहीं सकते। कुछ मार्केट में मार्जिन की जगह कवर कर दुकानें बना दी गई है तो एंट्री एग्जिट के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट आग हादसे से अब मनपा प्रशासन की मानो नींद टूटी है और अब स्थाई समिति अध्यक्ष राजन पटेल ने सभी प्रशासन को आदेश दिया है कि कपड़ा बाजार की सभी मार्केटों की जांच की जाए और जहां पर भी मार्जिन की जगह पर अवैध निर्माण किया हो और एंट्री एग्जिट की जगह पर अतिक्रमण किया गया हो वहां पर कार्रवाई कर जगह को खुली की जाए।