
मुनीश फोर्ज लिमिटेड का IPO : सूरत में निवेशकों के लिए इन्वेस्टर्स मीट आयोजित
सूरत: NNM ग्रुप और कास्टिंग एवं फोर्जिंग क्षेत्र की अग्रणी व रक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के साथ यूके, यूएस सहित कई देशों में निर्यात करती कंपनी मुनीश फोर्ज लिमिटेड अपने आगामी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को लेकर सूरत में निवेशकों के लिए एक विशेष अवसर लेकर आई है। कंपनी की ओर से IPO लाया जा रहा है। इस IPO की एंकर बुक 29 सितंबर, 2025 को खुलेगा, जबकि सामान्य जनता के लिए आवेदन 30 सितंबर से स्वीकार किए जाएंगे। IPO 3 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा और 8 अक्टूबर, 2025 को शेयरों की लिस्टिंग होगी। कुल 77,00,400 शेयर 91 रुपए से 96 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर पेश लिए जाएंगे, जिसके माध्यम से कंपनी 73.92 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है। इस IPO को लेकर रविवार को सूरत में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई।
इस आयोजन में एनएनएम सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर और मार्केट मेकर निकुंज मित्तल ने निवेशकों को इस आकर्षक अवसर में भाग लेने के लिए आमंत्रण किया। उन्होंने कहा कि सूरत, जो समझदार उद्योगपतियों और निवेशकों का केंद्र है, उसे ध्यान में रखते हुए ला मेरेडियन (T.G.B) होटल में एक विशेष इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में निवेशकों को कंपनी की ग्रोथ, प्रमोटर्स और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुनीश फोर्ज लिमिटेड, लुधियाना के डायरेक्टर और प्रमोटर देव अर्जुन बसीन ने कहा कि सरकार द्वारा रक्षा क्षेत्र पर बढ़ते ध्यान और नियमों में हुए बदलावों के कारण कंपनी के लिए उज्ज्वल विकास की संभावनाएं हैं। इसका लाभ केवल कंपनी को ही नहीं, बल्कि निवेशकों को भी मिलेगा।
मुनीश फोर्ज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र बसीन ने कहा कि 1986 में स्थापित हमारी कंपनी लगातार प्रगति कर रही है। हमने रक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ-साथ यूके, यूएस और अन्य देशों में भी निर्यात किया है। सूरत के समझदार निवेशकों को ध्यान में रखते हुए ही हम यह IPO लेकर आए हैं। हमें विश्वास है कि निवेशकों की तरफ से इसे उत्साहजनक प्रतिसाद मिलेगा।
इस इन्वेस्टर्स मीट में मौजूद निवेशकों को कंपनी की मजबूत ग्रोथ, रक्षा क्षेत्र में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका और वैश्विक निर्यात बाजार में इसकी सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। NNM ग्रुप और मुनीश फोर्ज लिमिटेड ने निवेशकों को इस IPO में भाग लेकर कंपनी की सफलता का हिस्सा बनने का आमंत्रण दिया।