नारायणा कोचिंग सेंटर – सूरत के छात्र जेईई मेन 2023 स्टेज – 2में चमके

सूरत। जेईई मेन जनवरी 2023 स्टेज 2 का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित किया गया। जिसमें नारायणा आईआईटी/ जेईई एनईईटी एंड फाउंडेशन, सूरत ने जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं और इन परिणामों के साथ देश और शहर में जेईई/ नीट की तैयारी करने वाले संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ है।

देशभर के टॉप टेन छात्रों में नारायणा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तीन छात्र शामिल हैं। साथ ही नारायण सूरत के छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। नारायण सूरत केंद्र के चार छात्रों को पहले 1000 छात्रों में स्थान मिला है और 42 छात्रों को ऑल इंडिया रैंकर्स के रूप में पहले 10000 छात्रों में स्थान मिला है। चार छात्रों मेघ भावेश शाह, अर्श अंकित जैन, आर्यन गुप्ता और आदित्य नारायण पेरीवाल ने फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जबकि ओपन कैटेगरी में चार छात्र मेघ भावेश शाह (391), अर्श अंकित जैन (394), तात्या जिग्नेश वाघासिया

(515), यश कृष्णानी (896) ने जगह बनाई है। कृष टुंडवाल ने AIR के साथ सिटी टॉपर कैटगेरी स्थान हासिल किया। AIR 100 के तहत 2 छात्रों कृष टुंडवाल (+60), यश कृष्णानी (*90) ने स्थान हासिल किया। एआईआर 200 में कृष टुंडवाल (+60) आकांक्षा निर्मल पटेल (*137) नमन करवा (*198) और यश कृष्णानी (+90) ने स्थान हासिल किया। इसी तरह 7 छात्रों ने एआईआर 500 के तहत स्थान हासिल किया। जिनमें कृष टुंडवाल (*60), यश कृष्णानी (+90), आकांक्षा निर्मल पटेल (*137) नमन करवा, (*198), जय निर्मल चंदवानी (*379), मेघ भावेश शाह (391) और अर्श अंकित जैन (394) शामिल है। जबकि एआईआर 1000 में 10 छात्रों ने स्थान हासिल किया है। इनमें कृष टुंडवाल (+60), यश कृष्णानी (+90), आकांक्षा निर्मल पटेल (*137), नमन करवा (*198), जय निर्मल चंदवानी (*379), मेघ भावेश शाह (391), अर्श अंकित जैन, (394) जिग्नेश वाघसिया (515), जिनय राकेश मेहता (*783), पवित्रा महेशकुमार कुकडिया (*901) शामिल हैं।

इसके अलावा आकांक्षा निर्मल पटेल (137) और प्रियांशी जालान (1266, ओपन) ने सूरत गर्ल्स टॉपर कैटेगरी में अपना जलवा बिखेरा है। नारायण कोचिंग सेंटर सूरत के 42 छात्रों ने एआईआर 10000 में स्थान प्राप्त किया है।

इस महान उपलब्धि के लिए नारायणा सूरत केंद्र के सभी प्रमुख श्री कपिल चौहान, श्री महेशकुमार कुकड़िया और श्री सुमित परमानी सहित शाखा प्रबंधक श्री दीपक दीक्षित, श्री अशोक झा, श्री शैलेन्द्र नागर ने विद्यार्थियों और अभिभावकों बधाई दी। हेड ऑफिस टीम के अध्यक्ष के साथ – पी. नारायण सर, वाइस चेयरमैन – प्रमिला मैम, वाइस प्रेसिडेंट – श्री लक्ष्मण सर, नेशनल एकेडमिक हेड – श्याम भूषण सर, जोनल बिजनेस हेड – श्री मनोज भारद्वाज सर, जोनल एकेडमिक हेड – श्री. नीतीश शर्मा सर ने भी सभी छात्रों को बधाई दी और आगामी जेईई एडवांस परीक्षा 2023 के लिए शुभकामनाएं दीं।

कोचिंग सेंटरजेईई मेननारायणा