
नरेंद्र मोदी डेमोक्रेटिक ग्लोबल लीडर !
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेमोक्रेटिक ग्लोबल लीडर रेटिंग में विश्व में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। सर्वे में पाया गया है कि हर चार में से तीन व्यक्तियों ने मोदी का एक लोकतान्त्रिक नेता के रूप में सकारात्मक नजरिये से आकलन किया है, यानि मोदी 75 % अप्रूवल रेटिंग साथ इस स्थान पर है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेमोक्रेटिक ग्लोबल लीडर रेटिंग में विश्व में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। सर्वे में पाया गया है कि हर चार में से तीन व्यक्तियों ने मोदी का एक लोकतान्त्रिक नेता के रूप में सकारात्मक नजरिये से आकलन किया है, यानि मोदी 75 % अप्रूवल रेटिंग साथ इस स्थान पर है।
यह रेटिंग 2014 में स्थापित हुई मॉर्निंग कंसलटेंट नामक एक अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस एवं डाटा एनालिसिस कंपनी के द्वारा दैनिक ऑनलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से सार्वजनिक राय की जानकारी के आधार पर तैयार की गयी है।
वहीँ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली.जे. म्युंग 75% प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ज़ेविएर मिलेई 57% के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, पाँचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्र एंथनी अल्बानीज रहे। सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45 % से भी कम अप्रूवल रेटिंग लेकर आठवें स्थान पर हैं। माना जा रहा हैं कि उन्हें इतनी कम रेटिंग उनकी कुछ अलोकप्रिय नीतियों और टैरिफ के फैसलों के कारण मिली है।
यह अप्रूवल रेटिंग पिछले सात दिनों के औसत अनुमोदन और अस्वीकृति (approval & disapproval ) पर आधारित होती है जिसका डाटा प्रतिदिन एकत्रित किया जाता है ,हालाँकि रिपोर्ट को मासिक रिपोर्ट के तौर पर प्रस्तुत किया जाता है।
—