नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 जनवरी ! शनिवार को नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2026 में टोक्यो ओलंपिक 2020 की काँस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग का खिताब अपने नाम किया, जबकि दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में इमरोज़ खान को हराया था। लवलीना ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में खेले गए फाइनल मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सनामाचा चानू थोकचोम को 5-0 से पराजित किया।
महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में, दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने एकतरफा मुक़ाबले में नीतू घंगहास को 5-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि नीतू घंगहास भी 48 किग्रा वर्ग की पूर्व विश्व चैंपियन रह चुकी हैं।
एक दूसरे मुक़ाबले में विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा ने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में मंजू रानी को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, ओलंपियन पूजा रानी ने भी महिलाओं के 80 किग्रा वर्ग के फाइनल में नैना को 5-0 के समान अंतर से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।
इसके अतिरिक्त पुरुष वर्ग में, जदुमणि सिंह ने फाइनल मुकाबले मेंआक्रामक खेल और तकनीकी श्रेष्ठता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 55 किग्रा वर्ग में पवन बर्तवाल को 5-0 से मात दे कर खिताब जीता।