सूरत: एंटरप्रेन्योर्स को उनके बिजनेस में ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया करने वाली नॉन प्रॉफिट संस्था प्रोग्रेस अलायंस की वुमन विंग द्वारा रविवार को नवचेतना – एक नई ऊर्जा, एक नया संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्म कुमारी शिवानी दीदी ने भीतर की शक्ति को किस तरह जागृत कर जीवन को आसान बनाया जा सकता है इसके गुर सिखाए। साथ ही सूरत शहर अब ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक हो रहा तब कार्यक्रम में एक साथ सात हजार से अधिक लोगों ने वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट और ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करने का दृढ़ संकल्प और शपथ भी ली।
शनिवार को जहां विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, तभी एक स्त्री के भीतर की शक्ति को जागृत करने और बेहतर समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को और भी सशक्त करने के उद्देश्य से इंडोर स्टेडियम में ब्रह्म कुमारी शिवानी दीदी की उपस्थिति में नवचेतना – एक नई ऊर्जा, एक नया संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रोग्रेस अलायंस के सदस्यों समेत दस हजार महिला – पुरुषों ने हिस्सा लिया। ब्रह्म कुमारी शिवानी दीदी ने सभी को जीवन में भीतर की ऊर्जा की किस तरह जागृत की जा सकती है, जीवन में प्रेम और शांति का भाव किस तरह स्थापित किया जा सकता है इस पर मार्गदर्शन दिया।
प्रोग्रेस अलायंस के बारे में :-
प्रोग्रेस एलाइंस, एक नॉन प्रॉफिट संस्था है, जिसने अब तक 5,000 से अधिक एंटरप्रेन्योर्स के जीवन में सेल्स ग्रोथ, प्रॉफिट ग्रोथ, टीम मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, फ्रीडम फ्रॉम लोन, पेमेंट कलेक्शन, स्टॉक रिडक्शन, वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और साथ ही साथ डिसीजन मेकिंग, करेज, कॉन्फिडेंस, फ्रीडम फ्रॉम फीयर, ऐसे अनेक क्षेत्रों पर काम किया है। जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनका 360 डिग्री ग्रोथ हुआ है !!!
इंटीग्रिटी, ऑथेंटिसिटी, कमिटमेंट और स्टैंड के मूलभूत ढांचे पर खड़ा हुआ प्रोग्रेस एलाइंस – “ग्रोइंग टुगेदर” की भावना के साथ कार्य करता है । एक दूसरे के साथ खड़े रहना, एक दूसरे को सपोर्ट करना, और मिलकर आगे बढ़ना जैसे सिद्धांत पर आधारित प्रोग्रेस एलाइंस आज भारत के विविध शहरों में कार्य कर रहा है, और आने वाले सालो मे भारत के हर शहरों के लोगों को इसका लाभ देने की दीशा मे काम चल रहा है।
Zoom प्लेटफार्म के माध्यम से देश और दुनिया से भी बहुत सारे लोग हमसे जुड़े हुए हैं, और नारी सशक्तिकरण के लिए वूमेंस प्रोग्रेस चैप्टर भी कार्य कर रहा है।