नवसारी में 12वीं की छात्रा की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत फोटो है….
– स्कूल में मध्यान्तर के दौरान हुई घटना, विद्यार्थियों में भी चिंता का माहौल
– 17 वर्ष की तनिषा नीट की तैयारी कर रही थीं
नवसारी. कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक से मौत के मामलों कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। बच्चों ये लेकर बड़े भी चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को नवसारी के परतापोर गांव के स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महज 17 वर्षीय छात्रा को हार्ट अटैक आने की घटना ने सभी को चौंका दिया और चिंतित भी कर दिया है।
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, नवसारी के परतापोर गांव की ए.बी. स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली तनिषा नीट की तैयार कर रही थी। सोमवार को स्कूल में मध्यान्तर के दौरान वह छात्राओं के साथ तीसरी से चौथी मंजिल पर जा रही थी कि अचानक सहपाठी पर गिर पड़ी। स्कूल स्टॉफ उसे तत्काल हॉस्पिटल ले गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों की प्राथमिक रिपोर्ट में मौत का कारण सडन कॉर्डियक अरेस्ट बताया गया है। हालांकि मौत का सटीक कारण जानने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी की है। जानकारी के मुताबिक, तनिषा की मां की मौत कोरोना से हुई थी। उसके बाद छात्रा और उसके पिता दो ही जने परिवार में थे। अब छात्रा की अचानक मौत से पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। उधर, इस मामले के बाद विद्यार्थियों व शिक्षकों में डर व चिंता का माहौल है। गांव में भी शोक की लहर है।