भारतीय सेना ने उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, सैनिक शहीद !

री  (जम्मू और कश्मीर) 13 अगस्त 2025 !  बुधवार सुबह उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

कुछ दिन पूर्व ही, 9 अगस्त को सेना ने इसी क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के दौरान ड्यूटी निभाते हुए दो जवान भी शहीद हो गये थे। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गये अभियानों के नौवें दिन हुई थी जिसमें चिनार कॉर्प्स के लांस नायक प्रीत पाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।

चिनार कॉर्प्स ने एक्स (X) पर पोस्ट किया, “चिनार कॉर्प्स ने बहादुरों — लांस नायक प्रीत पाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह — के राष्ट्र के लिए ड्यूटी के दौरान दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा। भारतीय सेना ने गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता दिखायी । अभियान जारी है।”

 

ArmyInfiltrationJ & KMartyredUri