नीरज चोपड़ा की दरियादिली पर समस्त देश में उनकी सराहना

कोयंबटूर के रंजीत कुमार रविचंद्रन को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने आर्थिक सहायता करके बंगलुरु बुलाया ताकि वे बेंगलुरु में होने वाले आगामी नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग ले सकें। रंजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस प्रतियोगिता को देखने की इच्छा जता कर यात्रा खर्चों को पूरा करने के लिए 2000 रुपये की मदद मांगी थी ।

बेंगलुरु (कर्नाटक) 5 जुलाई । भाला-फेंक (Javelin Throw) खेल के प्रति आकर्षित कोयंबटूर के एक उत्साही युवक रंजीत कुमार रविचंद्रन के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उसे अपने एक ट्वीट के जवाब में भाला-फेंक के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का निमंत्रण मिला । उसे अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ।  शायद उसने स्वयं को चुटकी भर कर भी देखा हो।

रंजीत कुमार रविचंद्रन उस समय स्तब्ध और अभिभूत रह गये जब ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने उनके आर्थिक सहायता के अनुरोध का जवाब दिया ताकि वे बेंगलुरु में होने वाले आगामी नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग ले सकें।

रंजीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस प्रतियोगिता को देखने की अपनी इच्छा जतायी और यात्रा खर्चों को पूरा करने के लिए 2000 रुपये की मदद मांगी।

मदद का यह आग्रह उसने किसी व्यक्ति विशेष से नहीं किया था। लेकिन X पर भेजे सन्देश पर नीरज चोपड़ा की नज़र पड़ी और एक खिलाडी ने अपनी सहृदयता का परिचय देकर एक उत्साही खेलप्रेमी की अनअपेक्षित मुराद पूरी कर दी । रंजीत ने यह हरगिज नहीं सोचा होगा कि उसकी मनोकामना कोई सचमुच पूरी कर देगा और वह भी खुद नीरज चोपड़ा ।

“हाय रंजीत!  तुम्हारे लिए बेंगलुरु में पूरा VVIP अनुभव इंतज़ार कर रहा है, क्योंकि @nc_classic  की तुम्हारी यह यात्रा मेरी तरफ़ से है! और धन्यवाद @RadissonHotels का,  तुम मुझसे सिर्फ़ 90 मीटर की दूरी पर ठहरोगे। जल्द ही मिलते हैं ।”

नीरज चोपड़ा के उपरोक्त ट्वीट को देख कर गदगद रविंद्रन ने  स्वयं को नीरज चोपड़ा द्वारा NC क्लासिक में भाग लेने के लिए प्रायोजित किये जाने पर कहा, “मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि यह सच भी है या नहीं ।”

नीरज के इस दरियादिली भरे कदम पर समस्त देश में उनकी सराहना हो रही है।  नीरज एक अच्छे खिलाडी ही नहीं , एक अच्छे इंसान भी हैं ।

ज्ञातव्य है कि यह भालाफेंक प्रतियोगिता शनिवार , 5 जुलाई ’25  को, यानि  आज ही शाम को 7.30 बजे बंगलुरु के श्री कांतिरवा स्टेडियम में World Athletic Gold –Level ( A Category) javelin meet  श्रेणी में प्रायोजित की जा रही है।

यह प्रतियोगिता मूलतः मई में होने वाली थी किन्तु कतिपय सुरक्षा कारणों तथा बुनियादी ढाँचे में परिवर्तन के लिए इसे जुलाई के लिए पुनर्निर्धारित किया गया ।

यह भी सूचना है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने नीरज चोपड़ा को अपनी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी के लिए जर्मनी में प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है। SAI के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा कि यदि नीरज और उनके कोच को कोई विशेष आवश्यकता है तो SAI उन्हें हर संभव सहायता देने को तैयार है।नीरज चोपड़ा ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद विश्व एथलेटिक्स में भारत के लिए नई ऊँचाइयों को छुआ है।