गृह विभाग की लापरवाही : 2015 में पुलिस विभाग से इस्तीफा देने वाले आप नेता गोपाल इटालिया को दिया प्रमोशन

राज्य के गृह विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है

सूरत। राज्य के गृह विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस विभाग में तैनात और वर्ष 2015 में कांस्टेबल रहते हुए विभाग से इस्तीफा देने वाले आप नेता गोपाल इटालिया को अब गृह विभाग ने हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया है। यह मामला समाने आने के बाद गृह विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्य गृह मंत्री हर्ष संघवी को घेरने का प्रयास किया है।

राज्य के गृह विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस कांस्टेबलो को हैड कांस्टेबल के तौर पर पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। पदोन्नत किए गए पुलिस कर्मचारियों की सूची में एक नाम चौंकानेवाला है और वह नाम है आप आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया का। दरअसल, गोपाल इटालिया राजनीति में आने से पहले गुजरात पुलिस में थे। वर्ष 2015 में उन्होंने कांस्टबेल रहते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया दिया था और सक्रिय राजनीति में आ गए थे। इसके बावजूद गृह विभाग की ओर से जारी की गई पदोन्नति की सूची में गोपाल इटालिया का भी नाम शामिल हैं। उन्हें भी हैड कांस्टेबल के तौर पर पदोन्नत किया गया है। जिसे लेकर गृह विभाग पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।