न्यू सिविल अस्पताल के इंटर्न की आत्महत्या
न्यू सिविल अस्पताल में एमबीबीएस में इंटर्नशिप कर रहे एक मेडिकल छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
सूरत। न्यू सिविल अस्पताल में एमबीबीएस में इंटर्नशिप कर रहे एक मेडिकल छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मेडिकल छात्र की आत्महत्या की इस घटना से मेडिकल क्षेत्र में शोक की लहर देखने को मिल रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम राहुल चंदानी था। 25 वर्षीय राहुल एमबीबीएस का छात्र था और न्यू सिविल अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था। सोमवार रात उसने अपने अडाजन स्थित निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि राहुल के माता पिता की भी मौत हो चुकी है। उसके बाद से वह अकेला ही जीवन गुजार रहा था। आंशका है कि इसी तनाव में उसने आत्महत्या का कदम उठाया है। हालांकि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।