अब परिवहन सेवा में श्रेष्ठ कार्य के लिए सूरत मनपा को अवार्ड

सूरत. कई क्षेत्रों में नंबर एक पायदान हासिल करने वाली सूरत महानगरपालिका ने परिवहन क्षेत्र में भी सिद्धि हासिल की है। मनपा को अब सिटी विद बेस्ट इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के अंतर्गत एप्लिकेशन ऑफ इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम फॉर वेल्यू एडिशन इन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए अर्वाड घोषित किया गया है। गांधीनगर में आयोजित 17वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एण्ड एक्सपो में 27 अक्टूबर को यह अवार्ड दिया जाएगा।

सूरत महानगरपालिका की ओर से सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) लागू की है। जिसमें इंटेलिजेंट ट्रांजिंट मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस), ओटोमेटिक फेयर कलेक्शन और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम आदि को शामिल किया गया है। आईटीएमएस प्रोजेक्ट जीपीएस और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए बसों की रियलटाइम मोनिटरिंग करने की सुविधा देता है। मनी कार्ड के जरिए केशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, सूरत राज्य का पहला शहर है जहां सबसे अधिक संख्या में एटीसीएस जंक्शन एक प्लेटफार्म पर संकलित किए गए हैं, जो एआई आधारित व्हीकल डिटेक्शन कैमरों से लैस हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए मनपा को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। आगामी 27 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री मनहरलाल खट्टर के हाथों यह अवार्ड सूरत मनपा को दिया जाएगा।

Intelligent Transient Management System(suratSurat Municipal CorporationUnion Minister Manhar Lal Khattar