भुवनेश्वर, 2 दिसंबर 2025 ! ओडिशा के राज भवन का आधिकारिक रूप से नाम बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया गया है, जो राज्य की प्रशासनिक पहचान में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। ओडिशा के राज्यपाल हरी बाबू कम्भमपति ने यह नाम परिवर्तन केंद्र के गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मंज़ूर किया।
सोमवार को इस बदलाव की औपचारिक अधिसूचना जारी की गई। राज्यपाल कम्भमपति ने बताया कि नया नाम जनता से मजबूत जुड़ाव और सहभागिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप है।
राज्यपाल ने जोर देते हुए कहा कि ‘लोक भवन’ पारदर्शिता, सुगम्यता और प्रशासन तथा जनता के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है।उन्होंने कहा, “यह पहल नागरिकों को सशक्त बनाने, शासन प्रणाली को मजबूत करने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने की व्यापक दृष्टि के अनुरूप है। लोक भवन आगे और भी अधिक खुलापन और सभी के लिए सुगमता पर नए सिरे से ध्यान देते हुए जन-सहभागिता और परामर्श के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता रहेगा।”
इस बदलाव के साथ ओडिशा उपनिवेशकालीन नामों से आगे बढ़ते हुए जन केंद्रित शासन दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। ‘राज भवन’ का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ करना एक ऐसी उपलब्धि है जो गौरव, लोकतंत्र और जनता की भागीदारी द्वारा निर्देशित भविष्य को दर्शाती है।