जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने कहा सूरत के उद्यमी सुनील शाह मेरे ऐसे पहले प्रशंसक जिनसे मैं ने जूम कॉलिंग पर बात की
संजीव कुमार ऑडिटोरियम में केक कटिंग के समय लाइव जुड़ें अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों से वार्तालाप कर दिया रिटर्न गिफ्ट
सूरत। 11 अक्टूबर को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का 81वा जन्मदिन सूरत में उनके सबसे बड़े प्रशंसकों सूरत में उद्यमी सुनील शाह द्वारा भव्य तरीके से मनाया गया। संजीव कुमार ऑडिटोरियम में आयोजित केक कटिंग कार्यक्रम में खुद अमिताभ बच्चन लाइव जुड़े थे। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए सुनील शाह का आभार व्यक्त किया।साथ ही प्रशंसकों से बातचीत कर उन्हें खुश कर दिया। यहीं नहीं इस अवसर पर बिग बी ने कहा कि सुनील शाह मेरे एक मात्र ऐसे प्रशंसक हैं जिनके के साथ मैं जूम कॉलिंग पर बात कर रहा हूं।
सूरत के उद्यमी सुनील शाह की गिनती अमिताभ बच्चन के बड़े प्रशंसकों में होती हैं और अमिताभ के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं। सुनील शाह हर साल अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाते हैं। वहीं, जब भी अमिताभ की कोई फिल्म रिलीज होती है तो सामाजिक सरोकार के कार्यों को जोड़कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सुनील शाह ने बताया कि 11 अक्टूबर को अमिताभ के जन्मदिन पर संजीव कुमार ऑडिटोरियम में केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया था। इस अवसर अमिताभ बच्चन खुद लाइव मौजूद रहे और प्रशंसकों से वार्तालाप किया। प्रशंसकों ने अमिताभ बच्चन से कई सवाल पूछे और उन्होंने भी सवालों के जवाब देकर प्रशंसकों को खुश कर दिया।
– अमिताभ ने दिए सूट – टी शर्ट और किताबों का एग्जीबिशन
सुनील शाह ने बताया कि अमिताभ बच्चन की ओर से उन्हें केबीसी में पहने सूट भेंट किए गए हैं। वहीं उनकी ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट भी है। साथ ही बच्चन ने कई किताबें भेंट करने के साथ ही कई पत्र भी लिखे हैं। इन सब चीजों को प्रदर्शनी में रखा गया था। यह चीजे देखकर प्रशंसक खुश हो गए।