
UP के सोनभद्र में खनन के दौरान हुए हादसे में 1 की मौत, 15 मजदूरों के फँसे होने की आशंका !
शनिवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में हुई इस दुर्घटना में पत्थर की खदान अचानक गिर गयी, जिससे लगभग 15 लोग मलबे के नीचे फँसे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि बचाव दल लगातार मलबा हटाने और फँसे लोगों को निकालने में जुटा हुआ है।
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 16 नवंबर 2025 ! शनिवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में हुई इस दुर्घटना में पत्थर की खदान अचानक गिर गयी, जिससे लगभग 15 लोग मलबे के नीचे फँसे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि बचाव दल लगातार मलबा हटाने और फँसे लोगों को निकालने में जुटा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सोनभद्र पुलिस और फायर विभाग की टीमें रविवार को सोनभद्र ज़िले में एक पत्थर की खदान ढहने के बाद बचाव अभियान चला रही हैं ।
पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) वाराणसी ज़ोन, पीयूष मोर्डिया ने एक वीडियो संदेश में कहा, “15 नवंबर को सोनभद्र जिले में पत्थर की खदान ढहने की घटना की जानकारी मिली। यहाँ कई मजदूरों के फँसे होने की आशंका है। NDRF, SDRF, CISF, सोनभद्र पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।” भारी मशीनरी और विशेष प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से मलबा हटाने और ढही हुई खदान तक अधिक रास्ता बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द फँसे लोगों तक पहुँचा जा सके।
घटना के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
