भाड़भूत बैराज के लिए जमीन संपादन में सरकारी नीति का विरोध

भरूच. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण प्रकल्पों में से एक भाड़भूत बैराज के लिए जमीन संपादन के लिए सरकार की नीति का प्रभावित गांवों के किसान विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को किसानों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध जताने के साथ ज्ञापन सौंपा।

सरकार की ओर से नर्मदा नदी पर भरूच के भाड़भूत के पास बैराज बनाया जा रहा है। बैराज के निर्माण में अंकलेश्वर के बोरभाठा, बोरभाठा बेट, सरफुद्दीन, शक्करपोर, तरिया और धूंतरिया गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं। जमीन संपादन को लेकर फंसा पेंच सुलझने का नाम नहीं ले रहा। किसान सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। किसानों को मिलने वाला मुआवजा उचित नहीं है। सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। ऐसे में शुक्रवार को छह गांवों के 700 से अधिक किसान जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Bhadbhut BarrageBharuchgovernment policyPrime Minister Narendra Modi