एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान के साथ खेलने पर ओवैसी के सवाल !

सोमवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस के बीच AIMIM के शीर्ष नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी क्रिकेट मैच को लेकर सवाल उठाये और पूछा, “क्या आपका ज़मीर आपको यह इजाज़त देता है कि आप उन परिवारों से, जिनके लोग बैसारन में मारे गये, कहें कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखें ?

नई दिल्ली, 29 जुलाई ! सोमवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जोर-शोर से जारी बहस के बीच AIMIM के शीर्ष नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी क्रिकेट मैच को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और पहलगाम हमले की जवाबदेही को लेकर सवाल उठाये। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित सत्र में बहस के दौरान ओवैसी ने  सरकार को इस मुद्दे पर जोर-शोर से घेरा और पूछा, “क्या आपका ज़मीर आपको यह इजाज़त देता है कि आप उन परिवारों से, जिनके लोग बैसारन में मारे गये, कहें कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखें ? हम पाकिस्तान का 80% पानी यह कहकर रोक रहे हैं कि ‘पानी और खून साथ नहीं बहते।’ तो क्या आप क्रिकेट मैच देख पायेंगे ? मेरा ज़मीर तो इसकी इजाज़त नहीं देता।”

सोमवार दोपहर लोकसभा में ‘भारत का मजबूत, सफल और निर्णायक ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू हुई, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर चिंता जतायी और जवाबदेही को लेकर सवाल उठाये।

सरकार से सीधे सवाल करते हुए उन्होंने पूछा , “प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी साथ साथ नहीं बह सकते हैं। आपने व्यापार भी बंद कर दिया है। तो फिर आप क्रिकेट खेलने क्यों जा रहे हैं ? यह बेहद निंदनीय है। क्या सरकार में इतनी हिम्मत है कि वह 25 मरे हुए लोगों को देखकर कह सके कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बदला ले लिया है, अब आप पाकिस्तान के साथ मैच देख सकते हैं?”

उनकी यह टिप्पणी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी द्वारा यह घोषणा करने के बाद आयी कि पुरुष एशिया कप 2025 की मेज़बानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 से 28 सितंबर तक की जायेगी ।
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि बैसारन घटना के दोषी भारत की सीमा में घुसपैठ कैसे कर पाये ? हमारे पास 7.5 लाख की सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के रहते ये चार ‘चूहे’ कैसे और कहाँ से घुस आये पहलगाम में ? और कैसे हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला?  हमारे भारतीय नागरिकों के लिए जवाबदेही किस पर तय होगी? ” उन्होंने पहलगाम में हुई घटना का उल्लेख करते हुए यह सवाल उठाया।

इससे पहले, पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी राय रखी। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि खेल जारी रहना चाहिए, लेकिन साथ ही आतंकवाद से सख्ती से निपटना भी ज़रूरी है। पहलगाम जैसी घटनाएँ भी नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए,  इसे रोका जाना चाहिए।