पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित !

नयी दिल्ली, 9 सितंबर 2025 ! आज हुए भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव में NDA उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को 152 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। श्री राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट प्राप्त हुए। 15 मत अवैध घोषित किये गये।

लोकसभा में कुल  सांसदों की संख्या 542 है जिसमें 1 सीट खाली है। राजयसभा में 239 सीट हैं जिनमें 6 सीट खाली हैं। दोनों सदनों में कुल 781 सांसद हैं। बहुमत के लिए 385 मतों की आवश्यकता थी।

मतदान सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ और शाम तक चला। BJD,  BRS और शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव से दूरी बनाये रखी। इसके साथ ही पंजाब से दो सांसद — अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा ने भी मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। BRS (भारत राष्ट्र समिति) ने किसान संकट के चलते मतदान से दूर रहने की घोषणा की।

यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा  21 जुलाई 2025 को अचानक स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे देने के कारण उपराष्ट्रपति का पद खाली होने पर किया गया है।

आम चुनाव की प्रक्रिया के तहत, चुनाव 9 सितंबर 2025 को आयोजित इस चुनाव के लिए BJP के नेतृत्व में एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, सी. पी. राधाकृष्णन तथा  विकल्प के रूप में INDI ब्लॉक ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को अपने उम्मीदवारके रूप में मैदान में उतारा,  जिसमें  NDA उम्मीदवार  पी. राधाकृष्णन 152 मतों से जीत हासिल करके भारत के अगले (15वें) उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित घोषित हुए हैं ।

15th VPB. Sudarshan ReddyC.P. RsadhakrishnanElectionVice President