पाकिस्तान ने आखिर ले ही लिया अपने आका चीन का नाम !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान), 7 अक्टूबर 2025 ! पाकिस्तान सेना ने चीनी हथियारों की तारीफ की है। सेना के प्रवक्ता, जनरल अहमद चौधरी ने कल, सोमवार को ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा कि इन हथियारों ने भारत के खिलाफ हुए संघर्ष में बेहतरीन काम किया। उन्होंने कहा, “हम हर तरह की तकनीक के लिए खुले हैं। चीनी तकनीक ने बहुत अच्छा काम किया। उनके अनुसार पाकिस्तान ने 7 भारतीय फाइटर जेट्स मार गिराए थे जबकि भारत ने एक भी पाकिस्तानी विमान नहीं गिराया !

कहते हैं कि चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से न जाए। पाकिस्तान कितना भी पिटता रहे, लेकिन बेशर्मी से यही कहता रहता है कि हम पिटते नहीं बल्कि पीटते हैं। यह भी जान लें कि पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान भारत ने चीन की PL-15 और HQ-9 मिसाइलें ध्वस्त की थीं।  9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले से PL-15 E मिसाइल के टुकड़े भी बरामद हुए थे जिन्हें 12 मई को वायुसेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार दिखाया था।

ज्ञातव्य है कि ऑपरेशन सिन्दूर के अंतर्गत भारत ने 7 मई को रात 1:30 बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। हमारी सेना के अनुसार स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे । पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में अटैक किया था। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था ।

चौधरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान चीन या पश्चिमी देशों के हथियारों में भेदभाव नहीं करता, लेकिन चीनी हथियारों ने इस संघर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रवक्ता ने कहा हम सबसे अच्छे, सस्ते और काम करने वाले हथियार चुनते हैं। पाकिस्तान भारत के साथ हथियारों की दौड़ में नहीं है। हमारा रक्षा बजट भारत से बहुत कम है। हमारे पास अकूत दौलत नहीं है।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक 2020 से 24 तक पाकिस्तान ने हथियारों की 81% खरीद चीन से की। पाकिस्तान चीन का सबसे बड़ा हथियार ग्राहक है। पाकिस्तान की सेना अमेरिका के F – 16 फाइटर जेट्स भी इस्तेमाल करती है।

SIPRI के मुताबिक 2024 में पाकिस्तान का रक्षा बजट 10 .2 बिलियन डॉलर था जबकि भारत का 86.1 बिलियन डॉलर। हालाँकि जीडीपी के हिसाब से दोनों देशों का मिलिट्री खर्च लगभग बराबर है। पाकिस्तान डिफेंस पर देश की जीडीपी का 2.7% और भारत 2.3% खर्च करता है।

 

CHINAChinease ArmamentsPakSindoor