पांडेसरा जीआईडीसी की कुबा मिल में आग से मची अफरा तफरी

सूरत.शहर के पांडेसरा जीआईडीसी स्थित एक डाइंग एण्ड प्रिंटिंग मिल में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जीआइडीसी का इलाका दमकल वाहनों के साइरन गूंज उठा। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय मिल बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। तीन दमकल स्टेशनों के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के मुताबिक, हादसा यहां की काबू टेक्स सिल्क मिल्स नाम की डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में हुआ। 3 बजे मिल में आग लगने की सूचना पर भेस्तान, पांडेसरा और उधना दमकल स्टेशनों के कर्मियों को मौके पर रवाना किया गया। मिल में रखे हाइड्रो केमिकल के ड्रम में आग लगने के बाद आग की लपेट में अन्य 8 ड्रम आने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। राहत की बात यह थी कि दीपावली वेकेशन के चलते मिल बंद थी, जिससे मिल में कोई मौजूद नहीं था। सुरक्षाकर्मी ने शुरू में आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहा। उसने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल अधिकारी नरोत्तम खलासी ने बताया कि हाइड्रो केमिकल पानी के संपर्क में आने से आग और फैलती है। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू मेें आई, तभी सभी ने राहत की सांस ली।

Kabu Tex Silk MillsKuba MillPandesara GIDCsurat