लाइसेंस बिना ही बच्चों को कार देने अभिभावकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सूरत. फाउंटेंट हेड स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवेल पार्टी के दिन कारों के काफिले के साथ सीन सपाटा करने के मामले में अब अभिभावकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। पुलिस ने बगैर लाइसेंस के बच्चों को कार देने पर तीन अभिभावकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

कारों के काफिले के साथ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई थी और जांच शुरू की थी। शुरू में पाल पुलिस ने 22 कारों को डिटेन किया था। जांच में पता चला कि तीन विद्यार्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं थे, फिर भी वे कार चला रहे थे। ऐसे में अब इन बच्चों के अभिभावकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।