स्टाफ की कमी से जन्म-मत्यु प्रमाणपत्र के लिए आनेवाले लोग परेशान

सूरत: महानगरपालिका के जोन कार्यालयों में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग में स्टाफ की कमी से नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को घंटों कतार में खड़ा रहने के बावजूद कई बार समय पूरा होने से लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। जनसमस्या को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पार्षद विपुल सुहागिया ने मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखकर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग में स्टाफ बढ़ाने की मांग की है।

शहर के सभी जोन कार्यालय और सिविक सेंटरों पर महानगरपालिका की ओर से जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाणपत्र जारी किए जाते हैं। हालांकि जोन कार्यालयों के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग में स्टाफ की कमी है, वहीं, रोजाना बड़ी संख्या में लोग जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निकालने और नाम संशोधन करने के लिए आते हैं। स्टाफ की कमी की वजह से उन्हें घंटों कतार में खड़े रहना पड़ता है। कई बार तो कामकाज का समय पूरा होने के कारण प्रमाणपत्र लिए बिना ही खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सुहागिया ने मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में मांग की है कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द स्टाफ में बढ़ोतरी की जाए।

Birth-death certificateMunicipal CorporationStaffsurat